Thursday, March 10, 2011

Commodity MCX Gold Silver Prices & Tips>>चांदी छूएगी 60,000 रुपये का स्तर

वर्टेक्स सिक्योरिटीज के मुताबिक निवेशकों को सोने-चांदी में बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं। वैश्विक बाजार में सोने के दाम 1440-1450 डॉलर प्रति औंस तक जा सकते हैं।

मध्यम अवधि में चांदी 60,000 रुपये प्रति किलो तक की उंचाई पर जा सकती है। निवेशकों को चांदी में नई खरीदारी करनी चाहिए।

पश्चिमी एशियाई देशों में राजनीतिक संकट और यूरोपीय बाजार में कर्ज संकट के दुबारा सामने आने के चलते शेयर बाजारों पर नकारात्मक असर होगा। लीबिया और खाड़ी देशों में संकट के चलते कच्चे तेल के दाम नायमैक्स पर 115-118 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकते हैं। भारतीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 5000 रुपये का स्तर पार कर सकते हैं।

छोटी अवधि में कमोडिटी में खरीदारी की बजाए मुनाफावसूली पर ध्यान देना चाहिए। मध्यम अवधि में निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है।

एक्जॉन मोबिल के चेयरमैन रेक्स टिलरसन के मुताबिक लीबिया संकट के चलते कच्चे तेल की सप्लाई पर असर नहीं होगा लेकिन क्रूड के दाम चढ़ सकते हैं। पिछले कुछ दिनों में क्रूड के दाम 20 डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

MCX Trading Tips:

Gold MCX (April Futures) likely to be in the range of 20950-21200

MCX silver (May Futures): Buy - 53 650, Stoploss - 53 200 and the target - 54 770

MCX crude oil (March Futures): Buy - 4690, Stoploss - 4660 and target - 4750

Followers