Wednesday, April 20, 2011

MCX Trading Tips: कमोडिटी मार्केट, चांदी 67,000 रुपये के पार

हॉट कमोडिटी में सबसे ऊपर चांदी है। एमसीएक्स पर चांदी 65,000 रुपये के ऊपर जा चुकी है। वहीं नेचुरल गैस में भी तेजी आई है।

आज चांदी नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। हाजिर बाजार में चांदी 67,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर मई वायदा 65,000 रुपये के ऊपर जाने में कामयाब हुआ है। विदेशी बाजार में आई तेजी का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है। इसी महीने चांदी में करीब 18 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

वहीं विदेशी बाजार में सोना भी 1500 डॉलर प्रति औंस का अहम स्तर पार कर चुका है। हालांकि एमसीएक्स पर सोने में सुस्त कारोबार हो रहा है।

Followers