चांदी एक बार फिर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर चांदी का मई वायदा 67,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं दिसंबर वायदा 70,000 रुपये के पार जा चुका है। खास बात ये है कि मात्र 20 दिन में चांदी ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इस साल जनवरी से अबतक चांदी की कीमतों में करीब 50 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले साल यानी 2010 में चांदी ने निवेशकों को करीब 80 फीसदी का रिटर्न दिया था। हाजिर बाजार में तो कारोबारी अब चांदी के एक लाख रुपये पर जल्द ही जाने की बात कर रहे हैं। वहीं घरेलू बाजार में सोना 21800 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 5000 रुपये के पार जा चुका है। खास बात ये है दो दिनों के कारोबार में कच्चा तेल करीब 5 फीसदी उछल चुका है। अभी दो दिन पहले ही यूरोप और अमेरिका में मांग घटने के अनुमान से कच्चे तेल में गिरावट आई थी। मसालों के पूरे पैक में काली मिर्च सबसे ज्यादा बढ़त पर कारोबार कर रही है।



