हॉट कमोडिटी में आज कच्चा तेल सबसे ऊपर है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है। वहीं चांदी में भी करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। जापान में मांग बढ़ने के अनुमान से लेड में करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई है। पूरे बेस मेटल्स लेड ही आज बढ़त पर कारोबार कर रहा है। जापान का संकट बाकी दुनिया को कुछ फायदा भी पहुंचा रहा है। उम्मीद है कि अब स्टील और कॉपर की दाम नीचे आ जाएंगे।
जापान आयरन ओर और कॉपर का बड़ा इंपोर्टर है। जापान की कंपनियां दुनिया का 13 फीसदी स्टील और 9 फीसदी कॉपर इंपोर्ट करती हैं। कच्चे तेल में आज जोरदार तेजी आई है। जापानी कंपनियों की तरफ से डिमांड घटने का संकेत है क्योंकि उनके प्लांट कई दिनों से बंद चल रहे हैं। अगर ऐसा होता है भारत समेत दूसरे देशों में आयरन ओर और कॉपर के दाम घट जाएंगे। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 4600 रुपये के पार जा चुका है। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के पीछे फिलहाल मुख्य रुप से जियोपॉलिटिकल टेंशन को ही बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है। पिछले एक महीने के दौरान कच्चे तेल में करीब 18 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है।
सोने और चांदी में आज जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर सोना करीब आधे फीसदी की बढ़त के साथ 21,000 रुपये के पास पहुंच गया है। वहीं चांदी में भी करीब 1.5 फीसदी का उछाल आया है। विदेशी बाजार में आई तेजी का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है।
Aluminium March contract traded at Rs 114.40, down Re 0.45 at 10:42 am IST and opened the session at Rs 114.30 per kg. It moved between Rs 114.50- 114.20 per kg. Total volume so far recorded at 282 lots.
Copper April contract traded at Rs 433.40 per kg, down Rs 1.95 at 10:42 am IST and traded in the range of Rs 434.90- 433.10 per kg. Total volumes so far recorded 3,780 lots.
Lead March contract currently traded at Rs 122.00/kg, up Re 0.25. The session opened at Rs 122.00 per kg and so far fluctuated in the range of Rs 122.20- 121.50 per kg. Total volumes recorded 1,178 lots.
Nickel March contract traded at Rs 1,201.90/kg, down Rs 8.10 and moved between Rs 1,209- 1,198.00 per kg. Volume so far recorded 2,955 lots. It had opened the session at Rs 1,209.00 per kg.
Copper April contract traded at Rs 433.40 per kg, down Rs 1.95 at 10:42 am IST and traded in the range of Rs 434.90- 433.10 per kg. Total volumes so far recorded 3,780 lots.
Lead March contract currently traded at Rs 122.00/kg, up Re 0.25. The session opened at Rs 122.00 per kg and so far fluctuated in the range of Rs 122.20- 121.50 per kg. Total volumes recorded 1,178 lots.
Nickel March contract traded at Rs 1,201.90/kg, down Rs 8.10 and moved between Rs 1,209- 1,198.00 per kg. Volume so far recorded 2,955 lots. It had opened the session at Rs 1,209.00 per kg.
Zinc March contract traded at Rs 104.40, up Re 0.60 and traded between Rs 104.70- 104.20 per kg. Total volumes recorded 1,237 lots.
MCX crude oil March contract traded at Rs 4,638 [+74.00] a barrel. Far month contracts April and May contracts traded at Rs 4,710 [+77.00] and at Rs 4,765 [+79.00] a barrel respectively.