कमोडिटी बाजारः चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड 56,200 पर पहुंची
चांदी आज नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। हाजिर बाजार में चांदी ने 56,200 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छुआ है। एमसीएक्स पर भी चांदी रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रही है। कॉमेक्स पर चांदी 37 डॉलर के पार जा चुकी है जो 31 साल का रिकॉर्ड स्तर है। वहीं सोने में आज सुस्त कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर चांदी मई वायदा 55,582 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छूने में कामयाब हो गया। वहीं दिसंबर वायदा में 57,500 के ऊपरी स्तर पर भी कारोबार हुआ। हालांकि रिकॉर्ड बनने क बाद चांदी में अब सुस्त कारोबार हो रहा है।
कच्चे तेल में गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब आधे फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि नायमेक्स पर क्रूड 105 डॉलर के ऊपर भी जा चुका है। अमेरिका में स्टॉक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बेस मेटल्स में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। MCX's most active April contract at Rs 20,979, down Rs 34 and so far moved between Rs 21,001- 20,960/10gm. Contract volume was 1,378 lots.
MCX gold mini most active April contract traded at Rs 20,970/10 gm, down Rs 32 and fluctuated between Rs 20,993- 20,950/10gm. Volume was 2,624 lots.
Most active silver May contract moved up Rs 40 at Rs 55,538/kg and so far made intra-day high and low of Rs 55,582- 55,376/kg so far. Volume so far was 4,424 lots.
MCX silver mini April contract edged up Rs 39 at Rs 55,533/kg and traded between Rs 55,740- 55,333/kg. Volume recorded 7,260 lots.
MCX gold mini most active April contract traded at Rs 20,970/10 gm, down Rs 32 and fluctuated between Rs 20,993- 20,950/10gm. Volume was 2,624 lots.
Most active silver May contract moved up Rs 40 at Rs 55,538/kg and so far made intra-day high and low of Rs 55,582- 55,376/kg so far. Volume so far was 4,424 lots.
MCX silver mini April contract edged up Rs 39 at Rs 55,533/kg and traded between Rs 55,740- 55,333/kg. Volume recorded 7,260 lots.